राजिम नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्कूली बच्चों ने थाना राजिम का किया भ्रमण ।
बच्चों को पुलिस की दैनिक दिनचर्या से लेकर पुलिसिंग की दी गई बेसिक जानकारी।
स्कूली बच्चों ने कहा हम पुलिस का सहयोग करते हुए अपराधियों को सजा दिलवा कर एक अच्छे समाज की परिकल्पना कर सकते हैं।
राजिम – आज दिनांक 24.04. 2025 को थाना राजिम क्षेत्र अंतर्गत राजिम नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकगण की उपस्थिति में विद्यार्थियों का थाना का भ्रमण कराया। समस्त बच्चों ने थाना के मोहर्रिर कक्ष,विवेचक कक्ष, मालखाना, महिला एवं बाल कक्ष, डे एवं नाईट अधिकारी, सस्त्रागार, CCTNS कक्ष एवं थाना प्रभारी कक्ष का भ्रमण किया। थाना प्रभारी द्वारा पुलिस कार्यवाही, दैनिक दिनचर्या एवम् क्रियाकलाप की जानकारी के साथ – साथ गुड टच, बेड टच, सायबर अपराध एवं बचाव, यातायात नियमो की जानकारी दी गई। बालकों को रिपोर्ट लिखवाने और उस पर पुलिस कार्यवाही की जानकारी दी गई| पुलिस को रक्षक एवं विश्वनीय समझने एवम् भरोसा कायम रखने राय दी गयी है| पुलिस के उद्देश्य से अवगत कराया गया | पुलिस पदक्रम की भी जानकारी दी गई।
थाना भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों से पूछने पर स्कूली बच्चों ने कहा हमें थाना भ्रमण कर बहुत अच्छा लगा। हमें बहुत सारी छोटी बड़ी जानकारी सीखने को मिला और एक छोटी सी संदेश देते हुए कहा कि हम सभी को पुलिस का सहयोग करते हुए अपराधियों को सजा दिलवा कर एक अच्छे समाज की परिकल्पना कर सकते हैं।
