CRPF से रिटायर होकर गांव पहुंचे जवान का ग्रामीणों ने फूल हार पहनाकर किया अनोखा स्वागत, फूलों की वर्षा करते हुए कहा, हमें तुम पर गर्व है…

0
IMG-20250406-WA0021

 

ग्राम अरजपुरी के बेटे लोकनाथ खरे CRPF से रिटायर होकर गांव पहुंचे
जवान का ग्रामीणों ने फूल हार पहनाकर किया अनोखा स्वागत, फूलों की वर्षा करते हुए कहा, हमें तुम पर गर्व है…

बालोद(डौंडी लोहारा) – ब्लॉक के वनांचल ग्राम अरजपुरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे लोकनाथ खरे,पिता स्वर्गीय श्री मनराखन खरे का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित करके सीआरपीएफ के जवान का अभिनंदन किया। रिटायर होने के बाद पहली बार गांव पहुंचे जवान का डीजे,बाजे-गाजे के साथ पूरे गांव में गौरव जुलूस निकाला गया। लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया। इस बीच पूरा गांव भारत माता के जयकारे से गूंजता रहा।

*रिश्तेदारों के संग पूरा गांव उमड़ा स्वागत करने*

जवान लोकनाथ खरे से मिलने व देखने के लिए लोग घर से बाहर निकले अैार फूल माला से स्वागत किया। जवान ने भी अपने गृह ग्राम मेें मिले प्रेम व आदर को हाथ जोड़कर स्वीकार किया। भ्रमण के दैारान ग्रामीणों ने देश भक्ति के नारे भी लगाए। मिलनसार एवं मेहनत कश लोकनाथ खरे 20 वर्ष तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मे रहे। वे समस्त ग्रामवासियों से मिलकर खुश व भावुक नजर आए। यह पहला मौका है जब सेना से रिटायरमेंट के बाद किसी जवान का इस अंदाज में स्वागत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें