बस्तरिहा बच्चों के लिए अहितकारी गैर विषय वार सूची का विरोध,मुख्यमंत्री जी के निर्णय के अनुसार विषय बाध्यता अनुसार सूची जारी करने बस्तर जेडी को पत्र 

0
IMG-20250404-WA0037

बस्तरिहा बच्चों के लिए अहितकारी गैर विषय वार सूची का विरोध,मुख्यमंत्री जी के निर्णय के अनुसार विषय बाध्यता अनुसार सूची जारी करने बस्तर जेडी को पत्र

जगदलपुर
ज्ञात हो कि प्रदेश भर मे शिक्षा गुणवत्ता के लिए माननीय सीएम साहब ने लगातार अच्छे निर्णय लिए हैं 30 जनवरी को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक मे सरकारी मिडिल स्कूलो मे विषयबंधन का निर्णय लेकर गैर विषयवार राजपत्र के विलोप के निर्देश दिए हैं अब आगे विद्यार्थियों के हक मे विषय विशेषज्ञ शिक्षक की ही भर्ती पदोन्नति होनी है किंतु इसके विपरीत बस्तर जेडी साहब के सहायक शिक्षक से शिक्षक गैर विषय वार वरिष्ठता सूची
बस्तर के बच्चों के लिए हानिकारक है ।
*विद्यार्थियों को हो सकती है बडी हानि* ,वहीं संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर ने गैर विषयवार वरिष्ठता सूची पदोन्नति के लिए जारी की है जिससे बस्तर के विद्यार्थियों को ऐसे शिक्षकों से पढना पड सकता है जिनका उस विषय से कोई संबंध या योग्यता नही है इससे शिक्षा ब्यवस्था बर्बाद होगी विगत दिनों छग विषयबाध्यता समर्थक मंच के संयोजक गण आनंद साहू ,नीलम मेसराम ,रूद्र कश्यप वीना गुप्ता ,अमित ठाकुर ने बस्तर जेडी को ज्ञापन देकर विषयवार सूची जारी करने मांग रखी है ।

“बस्तर अत्यधिक पिछडा आदिवासी आर्थिक कमजोर क्षेत्र है ,यहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की नितांत आवश्यकता है यहां प्राईवेट स्कूल नही हैं कि खर्च कर विषय शिक्षक से पढ़ लें, बस्तरिहा बच्चे सरकारी स्कूल पर ही निर्भर हैं ऐसे मे गैर विषय शिक्षक पद पर पदोन्नति देने से इन बच्चों की पढाई खराब होगी सरकार का ही सहारा है नहीं तो इनका शैक्षणिक बेस खराब होगा आगे विषय चयन और प्रतियोगिता कैरियर मे बस्तरिहा बच्चे पिछडेंगे ” ऋषि राजपूत प्रदेश संयोजक ,विषय बाध्यता मंच व आम सहायक शिक्षक मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें