एक और प्रेम प्रसंग-एक और पति की हत्या- औरैया: सनसनीखेज वारदात – पत्नी ने पति का मर्डर कराया

एक और प्रेम प्रसंग-एक और पति की हत्या-
औरैया: सनसनीखेज वारदात – पत्नी ने पति का मर्डर कराया
औरैया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के केवल 15 दिन बाद पत्नी प्रगति यादव ने पति दिलीप की हत्या करवा दी
घटना के मुताबिक, प्रगति का अनुराग नामक युवक से अफेयर था, और शादी के बाद वह अनुराग से मिल नहीं पा रही थी। प्रगति ने अपने बॉयफ्रेंड की मदद से पति की हत्या करवाई
प्रगति ने जेवर बेचकर अनुराग को 1 लाख रुपये दिए
अनुराग ने 2 लाख रुपये में सुपारी देकर सुपारी किलर रामजी नागर से दिलीप की हत्या करवाई
पुलिस ने प्रगति, अनुराग और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है