उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा महा अभियान में परीक्षार्थी पर चढ़कर भाग लिया

0
IMG-20250324-WA0002

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा महा अभियान में परीक्षार्थी पर चढ़कर भाग लिय

मोहला: *राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में परीक्षा केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला डुडेरा के केंद्र अध्यक्ष प्राथमिक प्रधान पाठक श्री सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में परीक्षा का संचालन हुआ जिसमें सहायक शिक्षक इतवारीन कोमरे वीं. टी .रश्मि पांडे रेणुका कुंजाम एवं संकुल समन्वयक आलोक मसीह के नेतृत्व में महा परीक्षा का आगाज हुआ जिसमें ग्राम के निरक्षर महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर इस महा परीक्षाअभियान को सफल बनाएं, इस परीक्षा में कुल 50 परीक्षार्थी भाग लिए जिसमें 35 महिला और 15 पुरुषों ने इस परीक्षा में शामिल हुए संकुल प्राचार्य के. के. साहू संकुल समन्वयक श्री आलोक मसीह जी ने आज रविवार को भी इस परीक्षा को सफल बनाने में शिक्षक शिक्षिकाओं ने जो भूमिका निर्वाह किया उसके लिए बधाई प्रेषित किए हैं l*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें