उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा महा अभियान मे परीक्षार्थी बढ़ चढ़ कर भाग लिए

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा महा अभियान मे परीक्षार्थी बढ़ चढ़ कर भाग लिए.
छुईखदान 23 मार्च 2025 को
परीक्षा केन्द्र -शा. प्रा. शा. ख़ैरबना मे केंद्रध्यक्ष प्राथमिक प्रधान पाठक श्री मती सीमा शर्मा के नेतृत्व मे परीक्षा का संचालन हुआ जिसमे मिडिल के प्रभारी – श्री पुखराज खुशरो,मिडिल के शिक्षक – श्री शत्रुहन साहू
और हाई स्कूल के प्राचार्य श्री मधुसूदन देशलहरे ज़ी के नेतृत्व मे महापरीक्षा का आगाज हुआ जिसमे ग्राम के अनपढ़ भाई बहनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर इस महाअभियान को सफल बनाये, कुल 47 परीक्षार्थियों ने शा. प्रा. शाला खैरबना परीक्षा केन्द्र मे परीक्षा दिलाये.
संकुल समन्वयक श्री पूरन बंजारे, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री डड़सेना ज़ी ने आज रविवार को भी इस परीक्षा को सफल बनाने मे शिक्षक /शिक्षिकाओ ने जो भूमिका निर्वहन किये उनके लिए बधाई दिए है.