बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च को प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे आयोजित होगा…. खोमन सिन्हा

बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च को प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे आयोजित होगा…. खोमन सिन्हा
फिंगेश्वर। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीआर मरकाम एवं जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत के नेतृत्व में जिले के समस्त ग्राम प्रभारियों का 23 मार्च को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा के आयोजन किया जायेगा। जिसमें उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा असाक्षर शिक्षार्थियों के आंकलन के लिए 23 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन कराये जाने के लिए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया साथ ही परीक्षा में अधिक से अधिक परीक्षार्थीयों को सम्मिलित करने के लिए आवश्यक वातावरण निर्माण/व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिया गया।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा दिए गए लक्ष्य अनुसार गरियाबंद जिले सभी विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों में आयोजित होगा।परीक्षा का समय प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक निर्धारित है। जिसमें पढ़ना लिखना एवं संख्यात्मक ज्ञान से संबंधित दक्षता के लिए प्रश्नों के उत्तर के लिये प्रत्येक शिक्षार्थी को कुल 3 घण्टे का समय दिया जाता है। इसी तारतम्य में प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे भी शिक्षक खोमन सिन्हा द्वारा दीवार लेखन कर उल्लास महा परीक्षा अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे सभी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होकर महा परीक्षा अभियान को सफल बना सके