बौद्ध महार समाज मैनपुर का वार्षिक चुनाव संपन्न,ललित डाहटे अध्यक्ष ,खिलेन्द्र कूटारे पांचवीं बार सचिव बने।
मैनपुर। महरा समाज वार्षिक बैठक 2025 सम्पन्न हुआ जिसमें ललित डाहटे को अध्यक्ष और लगातार पांचवीं बार खिलेंद्र कुटारे को सचिव और नंदू वासनिक को उपाध्यक्ष चुना गया है।
इस अवसर पर अमन बांबोड़े युवा प्रभाग प्रमुख,अनुज कुटारे,शिव कुमार त्रिपुंड, खन्ना रामटेके,महेश बांबोड़े,त्रिभुवनवासनीकर,ललित मोहन,हेमंत कुमार,टीकम लाल देवी सिंग मेश्राम पुरुषोत्तम,झुमुख,रूपाली कुटारे पवित्रा बांबोड़े केशर बाई,शिया बाई,पूनम कुटारे तेजिया बाई नीलम,विजय बाई सुखदेव, सत्यभामा,गीताबाई, और समाज के सभी लोग उपस्थित थे
