बेमेतरा व नवागढ़ जिला पंचायत सदस्य के 07 नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपे गए

बेमेतरा व नवागढ़ जिला पंचायत सदस्य के
बेमेतरा व नवागढ़ जिला पंचायत सदस्य के 07 नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपे गए
बेमेतरा, 20 फरवरी 2025/- जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में बेमेतरा व नवागढ़ जिलापंचायत सदस्य के 07 विजयी प्रत्याशियों को आज रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल की उपस्थिति में विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह प्रमाण पत्र वितरण समारोह जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ, जहां जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों की औपचारिक घोषणा के साथ प्रमाण पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत बेमेतरा और नवगढ़ के रिटर्निंग अधिकारी दिव्या पोटाई और प्रकाश भारद्वाज सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे |
जिलापंचायत सदस्य के निर्वाचित सदस्यों में प्रमुख नाम जिसमे अंजली नंदराम गंधर्व निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 कठौतिया, हरीश पंचराम साहू क्षेत्र क्रमांक 02 बालसमुंद, बालकुमारी ध्रुव क्षेत्र क्रमांक 03 चंदनु, शशि प्रभा गायकवाड़ क्षेत्र क्रमांक 04 बसनी, सुशीला जोशी क्षेत्र क्रमांक 05 मल्दा, अंजू बघेल क्षेत्र क्रमांक 06 संबलपुर और मधु राय क्षेत्र क्रमांक 07 प्रतापपुर शामिल हैं। ये सभी सदस्य बेमेतरा व नवागढ़ के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए हैं और इनका चयन शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी टेकचंद अग्रवाल ने ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों का यह चरण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और पंचायत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सभी निर्वाचित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।
बेमेेतरा व नवागढ़ जिला पंचायतों के सदस्य पर निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इन निर्वाचित जिला पचायत सदस्य को अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में विकास की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके।
                            इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ, बेमेतरा व नवागढ़ जिला पंचायत सदस्य के सभी विजयी प्रत्याशियों ने ग्रामीण विकास और जनहित के लिए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।