नया सवेरा अभियान : गरियाबंद पुलिस द्वारा 18 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।
गरियाबंद पुलिस द्वारा 18 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना देवभोग
गरियाबंद :- *नया सवेरा* अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारी के दिशा निर्देश मे समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र मे गांजा, शराब,जुआ,सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे ।जिसके परिपालन में थाना देवभोग प्रभारी गौतमचंद गावड़े को मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति ग्राम बाड़ीगांव नहर पुल के पास खजूरपदर जाने का कच्ची मार्ग में अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी व हमराह स्टाफ के साथ पर रेड की कार्यवाही घटना स्थल पर आरोपी को कच्ची महुआ शराब के साथ धर दबोचा ,जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जन्मजय मांझी पिता सुखनारा मांझी उम्र 24 वर्ष साकिन मोटरापारा थाना देवभोग जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे कुल 18 बल्क लीटर, जुमला किमती 1800 रूपयें को बरामद किया । आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरिफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया ।
*नाम आरोपी* :- जन्मजय मांझी पिता सुखनारा मांझी उम्र 24 वर्ष साकिन मोटरापारा थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ0ग0)
*जप्त सामग्री* :- 18 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 1800 रुपये ।
