आपसी जमीन विवाद को लेकर फावड़ा से प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार। सम्पूर्ण कार्यवाही थाना इंदागांव पुलिस

0
IMG-20250125-WA0326

 

आपसी जमीन विवाद को लेकर फावड़ा से प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सम्पूर्ण कार्यवाही थाना इंदागांव पुलिस

*गरियाबंद * :- दिनांक 23.01.2025 को थाना इंदागांव में आपसी जमीन विवाद पर फावड़ा से प्राणघातक हमला करने की सूचना मिलने पर गरियाबंद वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा थाना प्रभारी इंदागांव को उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर करने के संबंध में निर्देश दिया गया। दिये गये निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी इंदागांव उप निरीक्षक जितेन्द्र विजयवार के द्वारा ग्राम सागड़ा घटना स्थल पहुच कर पीडित बृजलाल को प्राथमिक उपचार हेतु हास्पिटल पहुचाकर प्रकरण में आरोपी परमेश्वर यादव एवं पिताम्बर यादव को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार किया।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.01.2025 को प्रार्थी बृजलाल यादव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे घर के सामने परमेश्वर यादव एवं पिताम्बर यादव के द्वारा मेरे घर जमीन की ओर गड्डा खोद कर रास्ता छोड़ते हुए बीम खड़ा कर मकान बनाने की बात कहने पर आरोपियों द्वारा तुम कौन होते हो बोलने वाले कह कर आवेश में आकर प्रार्थी बृजलाल यादव के सिर में फावड़ा से प्राणघातक हमला करने से गंभीर चोंट आया है कि रिपार्ट पर दो आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 296,115(2),351(3),109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के आरोपी परमेश्वर यादप एव पिताम्बर यादव निवासी ग्राम सागड़ा को विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
01) परमेश्वर यादव पिता भैयाराम यादव उम्र 51 वर्ष निवासी सागड़ थाना इंदागांव जिला-गरियाबंद।
02) पिताम्बर यादव पिता भैयाराम यादव उम्र 53 वर्ष निवासी सागड़ थाना इंदागांव जिला-गरियाबंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें