स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुटरु में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया गया

बीजापुर। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुटरु विकासखंड भैरमगढ़ ,जिला बीजापुर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम तीन दिवसीय धूमधाम से मनाया गया जहां अध्यक्ष के रूप में संस्था के प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार धुर्वे ,मुख्य अतिथि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरु के प्राचार्य श्री हंसराम सोरी एवं विशेष अतिथि के रूप में संकुल केंद्र कुटरू संकुल समन्वयक श्री हडर्मों राम पोयम की उपस्थिति में दिनांक 21 ,1, 2025 से 23,1,2025 तक तीन दिवसीय हुआ जिसमें संस्था के विद्यार्थियों ने खेलकूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आनंद मेला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए और संस्था के समस्त कर्मचारी एवं पलक भी सक्रिय रहे संस्था के प्राचार्य श्री धुर्वे कर के द्वारा बच्चों को खेलकूद के महत्व एवं सांस्कृतिक विधा और व्यावसायिक गतिविधि के बारे में बताया गया।
संस्था की ओर से निशुल्क शिक्षा दान एवम अध्यन अध्यापन कार्य करवाने वाली सुश्री सुधा कुड़ियम को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल की परिवार की ओर सहयोग राशि 10000रु दिया गया तथा कार्यक्रम में विजेताओं को मेडल एवम शिक्षक शिक्षिकाओ को डायरी दिया गया कार्यक्रम का मंच संचालन देव प्रकाश चापडी सर जी द्वारा किया गया..