बी एड योग्यता धारी सहायक शिक्षक के लिए ब्रिज कोर्स हेतु बनी समिती का प्राथमिक प्रधानपाठक संघ ने किया स्वागत

बी एड योग्यता धारी सहायक शिक्षक के लिए ब्रिज कोर्स हेतु बनी समिती का प्राथमिक प्रधानपाठक संघ ने किया स्वागत
राष्ट्रीय अध्यापक परिषद द्वारा बी एड योग्यता धारी सहायक शिक्षक जो प्राथमिक शालाओं में कार्यरत है उनके लिए न्यायालय बाधाओं को दूर करने हेतु ब्रिज कोर्स प्रारंभ करने हेतु चार सदस्यीय समिती गठन करने के निर्णय का छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधानपाठक संघ ने स्वागत किया है।साथ ही संघ ने परिषद के समिती सदस्यों से अविलंब निर्णय लेकर प्राथमिक शालाओं में कार्यरत सहायक शिक्षक को इस ब्रिज कोर्स से जोड़कर वांछित योग्यता प्रदान कर शासकीय सेवा में निरंतरता का निवेदन किया है।विदित हो कि वर्तमान में राज्य में 3 हजार के लगभग बी एड योग्यता धारी सहायक शिक्षक कार्यरत है जिनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई न्यायालय के आदेश के बाद जारी है।पिछले एक माह से ये शिक्षक विभिन्न तरीकों से सरकार से गुहार लगा रहे है कि किसी भी तरह हो सेवा समाप्ति रोका जाए। छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधानपाठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिभुवन वैष्णव एवं प्रदेश सचिव श्री कमलेश सिंह बिसेन ने बयान जारी करते हुवे इस विषय पर छत्तीसगढ़ सरकार से अपील जारी की है की समिति के निर्णय आने और प्रभावित सहायक शिक्षकों के ब्रिज कोर्स पूरा कर लेने तक सेवा समाप्ति की एकपक्षीय कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए।साथ ही इस समिति को सेवाकालीन प्रशिक्षण से डी एड प्रशिक्षित शिक्षकों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से बी एड प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करने हेतु भी नियम बनाने का निवेदन करती है।जिससे राज्य में कार्यरत लाखों डी एड प्रशिक्षित शिक्षकों को पदोन्नति के समान अवसर प्राप्त करने का मौका मिल सके।