जिले के 84 हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने मिली मदद कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ऋण प्राप्त हितग्राहियों के लिए 8 लाख 40 हजार रूपये अनुदान राशि किया स्वीकृत

गरियाबंद 09 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल की पहल से जिले में स्वरोजगार के लिए इच्छुक नागरिकों को जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक मदद की जा रही है। उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्हें आजीविका गतिविधियों में जोड़ने एवं स्वरोजागार स्थापित करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के 84 हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता के रूप में 8 लाख 40 हजार रूपये की अनुदान राशि स्वीकृत किया है। इनमें अंत्योदय स्वरोजगार योजना अंतर्गत 60 एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना अंतर्गत 24 हितग्राही शामिल है। इन हितग्राहियों को जिला प्रशासन की ओर से सहायता करते हुए विभिन्न व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंक के माध्यम से 39 लाख 35 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है। उपलब्ध ऋण में शासन की ओर से छुट सहायता प्रदान करते हुए सभी हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये अनुदान राशि के रूप में प्रदान किया गया है। इससे उन्हें बैंक ऋण के ब्याज चुकाने में सहायता होगी। साथ ही बिना किसी दिक्कत के अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा पायेंगे।
कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति गरियाबंद सुश्री रश्मि गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से 84 हितग्राहियों को ऑटो गैरेज, किराना दुकान, बकरी पालन, मुर्गीपालन, कृषि कार्य, सब्जी व्यवसाय, मुर्तिकला, फैंसी स्टोर्स, सिलाई कार्य, मछली पालन, सीएसी सेंटर, अंडा रोल सेंटर, मेडिकल स्टोर्स, मिस्त्री कार्य एवं वेल्डींग कार्य आदि व्यवसाय करने के लिए बैंक ऋण दिलाकर अनुदान राशि भी प्रदान किया गया है। प्रमुख हितग्राहियों में शामिल चंचला बघेल को ऑटो गैरेज संचालन के लिए 2 लाख रूपये ऋण तथा 10 हजार रूपये अनुदान दिया गया है। इसी प्रकार चन्द्रकांती एवं हेमा नेताम को 1-1 लाख रूपये ऋण तथा 10-10 हजार रूपये अनुदान किराना दुकान संचालन के लिए दिया गया गया है। जनीता सोनवानी को 2 लाख रूपये किराना दुकान के लिए, तिलैय बाई को 2 लाख रूपये मुर्गी पालन के लिए योगेश्वरी वैदे को 2 लाख 10 हजार रूपये किराना दुकान संचालन के लिए एवं खिरमणि मांझी एवं मुक्ता बाई सोरी को 1-1 लाख रूपये बकरी पालन व्यवसाय के लिए ऋण एवं 10 हजार रूपये अनुदान दिया गया है।