गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल अशोककुमार राखेचा सर्चिंग गस्त के दौरान घोर नक्सल ग्राम छींदौला एवं खोलपारा पहुंचे । छिंदौला के लोगों से मिलकर हाल-चाल जानते हुए बच्चों को स्कूल बैग,महिला एवं पुरुष को साड़ी और गमछा वितरण किए ।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक सर्चिंग गस्त के दौरान घोर नक्सल ग्राम छींदौला एवं खोलपारा पहुंचे ।
छिंदौला के लोगों से मिलकर हाल-चाल जानते हुए बच्चों को स्कूल बैग,महिला एवं पुरुष को साड़ी और गमछा वितरण किए ।
पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर गांव के लोगों में खुशी का माहौल रहा।
गरियाबंद – आज गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा अपने सर्च सर्चिंग टीम के साथ ग्राम छिंदौला एवं खोलपारा पहुंचे गांव के लोगों से रूबरू होते हुए हाल-चाल जाने साथ ही बच्चों को स्कूल बैग महिलाओं को साड़ी युवाओं को टी शर्ट एवं पुरुषों को गमछा वितरण किए। पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर गांव में खुशियों का माहौल रहा।
इस दौरान एसडीओपी मैनपुर बाजी लाल सिंह एवं एसटीएफ के डीएसपी जगने के साथ अन्य पुलिस जवान उपस्थित रहे।