कुमरदा में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन
कुमरदा -स्थानीय ग्रामवासियों के संयुक्त प्रयास से ग्राम कुमरदा में 26 दिसम्बर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक समय 12 बजे से 4 बजे तक श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमे कथा वाचक के रूप में प कृपाशंकर मिश्र उपाध्यायपुर जिला प्रतापगढ़ उप्र उपस्थित रहेंगे।श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 26 दिसम्बर 24 दिन गुरुवार को भव्य कलश यात्रा व गोकर्ण कथा के साथ की जाएगी उसके पश्चात प्रतिदिन नियत समय पर कथा प्रारंभ की जाएगी जो अनवरत रूप से 3 जनवरी 25 तक जारी रहेगी ।अंतिम दिन कथा पश्चात भोजन भंडारा का भी आयोजन किया गया है ।ग्रमीणों की ऒर से दिनेश ठाकुर कान्ति लाल साहू ज्ञानचंद साहू किशन सिंह साहू लष्मीनारायन साहू नून करन भुआर्य ललित साहू आदि लोगो न अधिक से अधिक संख्या में लोगो को उपस्थित होने की अपील की है।
