शहीद रामकुमार कश्यप शा. हा. सेकें. स्कूल महंत में आयोजित हुआ कैरियर गाइडेंस कार्यशाला

0
IMG-20241215-WA0506

शहीद रामकुमार कश्यप शा. हा. सेकें. स्कूल महंत में आयोजित हुआ कैरियर गाइडेंस कार्यशाला

जांजगीर। दिनांक 14 दिसंबर को शहीद रामकुमार कश्यप शा. हा. सेकें. स्कूल महंत में श्री विजय पाण्डेय संयुक्त संचालक महोदय, वित्त एवं नीति आयोग (मंत्रालय, रायपुर) के मुख्य आतिथ्य में कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीजीपीएससी 2023 की परीक्षा में जिला आबकारी अधिकारी के रूप में चयनित सुशांत तिवारी, अग्निवीर चयनित अभ्यर्थी पंकज श्रीवास, बलदेव कश्यप, कमलेश कश्यप, रघुनाथ, रामशरण, कुश कुमार, कमलेश बरेठ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत महंत की सरपंच बद्रिका बाई परमहंस एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद राठौर के द्वारा किया गया। विजय पाण्डेय ने करियर के विविध क्षेत्रों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को कड़े परिश्रम करने और जांजगीर जिला प्रशासन के द्वारा नि: शुल्क चलाए जा रहे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और उनके बैचेस के बारे में बताया। इस अवसर पर विष्णु कश्यप प्रशिक्षण अधिकारी आई टी आई खरौद, राजेश कश्यप जनपद सदस्य, धुरकोट के शैक्षिक समन्वयक मनींद्र कुमार पाण्डेय, व्याख्याता गण रघुनाथ सिंह राठौर, धनंजय राठौर, श्रीमती रजनी साहू, श्रीमती विनीता जसवानी, एवं जोहन सूर्या, विजय कुमार यादव , राकेश कुमार राजपूत, शिवप्रसाद शुक्ला, महारथी कश्यप, माधो दास, भूपेंद्र श्रीवास, छात्रों में संध्या कश्यप, स्नेहा केंवट, धनंजय, कुबेर, प्रशांत, पार्वती, नेहा, भारती, रोशनी, निकिता, हरिशंकर, भानुप्रताप, विशाल आदि एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे। मंच का संचालन विजय कुमार यादव जी ने बहुत ही मनमोहक अंदाज में किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शित करते हुए प्रभारी प्राचार्य संतोष कश्यप ने सभी के गरिमामई उपस्थिति के धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें