कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने पुरूष नसबंदी जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना 4 दिसम्बर तक चलेगा विशेष पखवाड़ा

गरियाबंद 28 नवम्बर 2024/ परिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी को बढ़ावा देने और नसबंदी के पुरुष तरीकों जैसे पुरुष नसबंदी और कंडोम के उपयोग को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के क्रम में, हर साल पुरुष नसबंदी पखवाडा मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के लिये पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन नवंबर माह में किया जा रहा है। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से शुरू हो गया है, यह 4 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जायेगा। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से पुरूष नसबंदी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पुरूष नसबंदी के लिए लोगों को जागरूक करेगा। साथ ही जनसंख्या नियंत्रण में भागीदारी सुनिश्चित करवाने लोगों को प्रेरित करेगा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये है। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ गार्गी यदु पाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।