नेटवर्क मार्केटिंग में लिप्त शिक्षकों पर शिकंजा कसने की तैयारी में शिक्षा विभाग…….मंगवाई जानकारी हो सकती है कड़ी कार्यवाही

सारंगढ़।सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी बीईओ से हर्बल लाइफ जैसे लाभप्रद नेटवर्क में काम करने वाले शिक्षकों की सूची मंगवाई है जिसमें लिप्त होकर मूल कार्य छोड़ अतिरिक्त व्यवसाय कर रहे तत्संबंधी आदेश जारी करहर्बल लाईफ से जुड़े शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में | इस आदेश के बाद जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है वहीं पूरे प्रदेश में कई शिक्षक इस प्रकार के कार्य कर रहे वहीं गरियाबंद जिले में ट्रेड एक्शपो नामक शेयर ट्रेंडिंग कार्य में एक शिक्षक ने सैकड़ों शिक्षकों शासकीय कर्मियों के कई करोड़ रुपये दुगना करने के नाम पर फंसा दिया है इस तरह शिक्षक भी ठगी का व्यापार कर अपने साथियों को लूट लियॆ कई शिक्षक रकम दुगना अच्छा बोनस के चक्कर में लाखों रुपये कर्ज लेकर पैसा फंसा लिया है देर सबेर इस ठगी का मामला पुलिस तक जाना तय है।
उपरोक्तानुसार आपके
के लाभप्रद व्यापार से जुड़े हों भले व्हाटस अप चैट) के साथ तत्काल
इसविकास खण्ड अन्तर्गत कार्यरत शिक्षक जो कि हर्बल लाईफ या अन्य इसी प्रकार वे नियमित रूप से विद्यालय आ रहें हो कि सूची प्रमाण ( वीडियो, फेसबुक या कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।