सोसाइटी कर्मचारी एवं दस्तावेज लेखक संघ के हड़ताल को छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी मोर्चा का समर्थन

0
IMG-20241025-WA0661

रायपुर //-
प्रदेश में चल रहे सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी एवं स्टांप विक्रेता व दस्तावेज लेखक के हड़ताल को छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने अपना समर्थन दिया है।
मोर्चा के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू, महेश्वर कोटपरिया, पुरुषोत्तम शर्मा एवं अन्य साथियों ने समर्थन पत्र जारी करते हुए सरकार से ये मांग की है कि राज्य सरकार को इन संबंधित कर्मचारी एवं संबंधित संगठनों के मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए इनकी मांगे पूरी की जानी चाहिए।
क्योंकि सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी काफी लंबे समय से समय-समय अपनी मांगों को लेकर हड़ताल धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करते हैं। चूंकि समिति कर्मचारियों द्वारा प्रदेश भर में अन्नदाताओं के मेहनत के उपज धन को खरीदी करते हैं, एवं किसानों को समय पर खाद बीज और ऋण उपलब्ध कराते हैं।
इस प्रकार संबंधित कर्मचारी वर्ष भर प्रदेश के किसानों की सेवा करते हैं। ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि संबंधित कर्मचारियों के सुख-दुख एवं सुविधाओं का ख्याल रखें एवं इनको उचित सम्मान देते हुए उनके सेवा शर्तों में सुधार कर उनकी मांगे मानी जाए।
इसी प्रकार दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेता संगठन की समस्याओं पर भी सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाना चाहिए। यह ठीक उसी प्रकार से है जैसे रोजगार गारंटी के कार्य को यदि जेसीबी या अन्य मशीनों से करें तो बेहतर काम होगा एवं समय की बचत व पैसे की बचत होगी, लेकिन ऐसा नहीं करने का आदेश इसलिए है ताकि गांव के मजदूरों को एवं किसानों को रोजगार गारंटी के तहत रोजगार मिल सके। यह ध्यान सरकार द्वारा रखा गया है।
ठीक इसी प्रकार यदि रजिस्ट्री का कार्य ऑनलाइन हो गया। तो समय और पैसे की बचत होगी। ग्राहकों को सुविधा भी होगी। परंतु रजिस्ट्री का कार्य ऑनलाइन करने से स्टांप विक्रेताओं एवं दस्तावेज लेखको का रोजी-रोटी व रोजगार छिन जाएगा।
अतः राज्य सरकार से छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी मोर्चा यह अपील करता है कि दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्री ऑनलाइन करने के निर्णय को राज्य सरकार वापस ले, जिससे कि इनका रोजगार न छीने।
“छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी मोर्चा” के कार्यकारी प्रदेश संयोजक परस राम निषाद, परमेश्वर साहू, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आने सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ एवं स्टांप विक्रेता व दस्तावेज लेखक संघ के हड़ताल का समर्थन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें