अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर शिक्षक ने महंगाई भत्ते को लेकर सीएम पर की टिप्पणी,शासन ने लिया गंभीरता से तत्काल निलंबित…..
रायपुर।गत दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की घोषणा की 4फीसदी बढ़ोतरी किया जिससे राज्य के कर्मचारी आधे खुश आधे नाखुश नजर आये आदेश आते ही सोशल मीडिया के इस दौर में प्रतिक्रियां आनी शुरू हों गयी इसी मुद्दे को लेकर कोरबा जिले के नित्यानंद यादव, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि., कोथारी, वि.खं करतला, जिला कोरबा (छ.ग.) ने सीएम को लेकर टिप्पणी फेसबुक (सोशल मीडिया) पर शासन द्वारा कर्मचारियों के 04 प्रतिशत डी.ए. बढ़ोत्तरी के संबंध में शासन के प्रतिकूल पोस्ट किया गया है ।
जो शासन को नागवार गुजरा डीपीआई संचालक दिव्यामिश्रा ने शिक्षक नित्यानंद यादव को निलंबित कर दिया॥
वहीं कर्मचारियों के सोशल मीडिया आचरणसंहिता को लेकर नया बहस छिड़ी है।

