ब्रेकिंग गुरुदर्शन मेले मे सीएम ने किये कई घोषणा

IMG-20241012-WA0557

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बाबा गुरू घासीदास की कर्मभूमि एवं सतनामी पंथ के संत श्री अमरदास की तपोभूमि तेलासी धाम में आयोजित गुरु दर्शन मेला में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने अनेक विकास कार्यों की घोषणा की-

तेलासी मेन रोड़ से मंदिर तक सीसी निर्माण

गुरु अमरदास जलाशय का सौंदर्यकरण

50 सीटर अनुसूचित जाति छात्रावास की घोषणा

तेलासी बाड़ा विकास के लिए 3.18 करोड़ के कार्य को पुनः स्वीकृती

गैतरा रोड़ से बोहरडीह तक सड़क निर्माण की घोषणा