जिला प्रशासन व जिला पंचायत अधिकारीयों के प्रयास से बरगा स्वच्छता सप्ताह का आयोजन रहा एतिहासिक सफल

0
1003282811

जिला प्रसासन व जिला पंचायत अधिकारी के प्रयास से बरगा स्वच्छता सप्ताह का आयोजन रहा एतिहासिक सफल

0-रिपोर्टर अकील मेमन छुरिया

छुरिया ;- राजनांदगांव जिले के ग्राम बरगा मे आज स्वछता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जहाँ मौसम मे काफी उमस के बाद भी लोग बड़ी सख्या पहुंचे जानकारी के मुताबिक उक्त आयोजन को सफल बनाने जिला प्रसासन व जिला पंचायत केअधिकारी ने युद्ध स्तर पर तैयारी किया था उसके चलते आसपास क्षेत्र के अलावा दूर दूर से महिला समुह व आगन बाड़ी कार्यकर्ताओं को पंचायतो के सचिव द्वारा वाहन मे कार्यक्रम मे लेकर पहुंचे थे आयोजन मे एतिहासिक भीड़ से कार्यक्रम मे पहुचे मुख्य अतिथि गदगद दिखे वही सत्ता के स्थानीय नेता भी काफी खुश नजर आए

पुलिस व ट्राफिक अव्यवस्था से लोग हालाकान
बरगा मे कार्यक्रम स्थल पर जीस तरह से तैयारी किया गया था वह तो बेहतर रहा मगर आयोजन स्थल से जीतने भी पहुंच मार्ग थे वहां से -5 कि. मि. दूर पर पुलिस व ट्रेफिक वालो ने नागपुर के तरफ इन्दामारा वहीं रायपुर के तरफ पेन्ड्री मे बेरीकेडिंग लगा रखा था उसके चलते लोगों को काफी असुविधा हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें