चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के दिये निर्देश

0
खाद्य विभाग बैठक

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के दिये निर्देश
गरियाबंद 27 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, मार्कफेड, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं वेयर हाउस के जिला अधिकारी तथा खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में चावल जमा करने की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिन राईस मिलर्स द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में चावल जमा नहीं किया जा रहा है तथा भौतिक सत्यापन में शार्टेज पाये गये राईस मिलों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में बिना वैध कारण के अनुपस्थित रहें सहायक खाद्य अधिकारी मैनपुर श्रीमती कुसुमलता लहरी एवं सहायक खाद्य अधिकारी फिंगेश्वर सुश्री सोनाली ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शेष राशनकार्डों के नवीनीकरण तथा शेष ई-केवाईसी 15 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम में 15 अक्टूबर 2024 तक शत-प्रतिशत चावल जमा करने के निर्देश दिये। साथ ही नागरिक आपूर्ति निगम को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् प्रतिमाह 30 तारीख तक आगामी माह का खाद्यान्न भण्डारण पूर्ण करने के निर्देश दिये। सहायक आयुक्त सहकारिता को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले में नवीन उपार्जन केन्द्र खोलने हेतु प्राप्त आवेदनों को 01 सप्ताह के भीतर शासन को प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें