अनाधिकृत रूप से लंबे समय तक अनुपस्थित कर्मचारी बुधारुराम सेवा से बर्खास्त

0
Screenshot_2024_0925_182816

अनाधिकृत रूप से लंबे समय तक अनुपस्थित कर्मचारी सेवा से बर्खास्त

पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ कर्मचारी पर हुई कार्यवाही
गरियाबंद 24 सितम्बर 2024/ राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों को उनके कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन सुनिश्चित करवाने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय सेवकों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने भी जिला अधिकारियों को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। साथ ही अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्यवाही भी करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ लम्बे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मचारी को सेवा से बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई है। लोक निर्माण विभाग उपसंभाग राजिम में अकुशल श्रमिक पद पर पदस्थ कर्मचारी श्री बुधारू राम को लंबे समय तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर सेवा से बर्खास्त किया गया है। यह कार्यवाही कर्मचारी बुधारू राम द्वारा 6 जनवरी 2020 से बिना आवेदन दिए एवं सक्षम अधिकारी के अनुमति व पूर्व स्वीकृति बगैर लगातार अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण विभागीय जांच में अधिरोपित आरोप सत्य पाये जाने पर की गई है।
          उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय राजिम में पदस्थ अकुशल श्रमिक श्री बुधारू राम को लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग रायपुर द्वारा सेवा से हटाए गए है। अनुपस्थिति अवधि में उनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई। विभागीय जांच प्रकरण में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति तथा स्पष्टीकरण पत्र का जवाब प्रस्तुत नहीं करने का आरोप अधिरोपित किया गया। उन्हें अपना जवाब प्रस्तुत करने का पर्याप्त अवसर प्रदान  किया गया। इसके बावजूद कर्मचारी द्वारा न ही जवाब प्रस्तुत किया गया और न ही अपने कर्तव्य पर उपस्थित हुए। जांच प्रकरण में अधिरोपित आरोप पूर्णतः सत्य सिद्ध पाया गया। आरोप सिद्ध होने पर उक्त कर्मचारी को सेवा से निष्कासित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें