वी एस के के विरोध के साथ साथ शिक्षक हित के विभिन्न मुद्दों पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को सहायक शिक्षक फेडरेशन लोरमी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई लोरमी द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी लोरमी को प्रांतीय महामंत्री अभिजीत तिवारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र राठौर के नेतृत्व में राज्य शासन शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु उनके स्वयं के मोबाइल फोन पर वी एस के ऐप डाउनलोड कराकर स्वयं की उपस्थिति दर्ज करने के विरोध में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया एवं सर्विस बुक संधारण,जी पी एस पासबुक संधारण,सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के दिवसों को अर्जित अवकाश के रूप में संबंधित शिक्षकों के सर्विस बुक में संधारण करने,शिक्षकों द्वारा वांछित अर्जित अवकाश,चिकित्सा अवकाश एवं अन्य अवकाशों के संबंध में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन गतिविधियों पर पारदर्शिता के साथ विकास खंड शिक्षा कार्यालय की गतिविधियों को संचालित कराने के संबंध में एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मनीषा पाटले मैडम जी से शिक्षक हित संबंधित सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा भी हुई।
इस दौरान प्रांतीय महामंत्री अभिजीत तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र राठौर,जितेंद्र कुमार वैष्णव,आशीष जायसवाल,रामायण राजपूत,सुलभ त्रिपाठी,सतीश राजपूत,नरेश दुबे,प्रेम जायसवाल,मनोज खुशराम,भुवनेश्वर यादव , ओम प्रकाश साहू,विनोद कुर्रे,संस्कार साहू, ओम प्रकाश ध्रुव,ईश्वर साहू,संवेद्र खांडेकर,आशुतोष मिश्रा,परस राठौर,चैन सिंह porte,राहुल श्रीवास्तव,द्वारिका कश्पय अरविंद पाण्डेय,कृष्ण कुमार सोनी,नाजिर खान ,टीकाराम साहू के साथ साथ अनेक सहायक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
