शिक्षकों के निजी मोबइल मे VSK.App अनिवार्य रूप से इंस्टाल कराये जाने के विरोध मे ज्ञापन सौंपा गया ।
आज दिनांक 05/01/2026 को जिला शिक्षा अधिकारी एमसीबी से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी ने भेट मुलाकात किया जिसमें vsk aaplication का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा गया और मौखिक रूप से अवगत कराया गया कि जिले के कई शिक्षकों के पास अनावश्यक रूप से फ्राड कॉल आ रहे है जिससे शिक्षकों में भय का वातावरण निर्मित हो रही है,इसलिए वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए शासन स्तर पर vsk ऐप को इंस्टॉल करने हेतु अधिक दबाव न बनाया और शिक्षकों के हित को देखते हुए अन्य विकल्प पर ध्यान देते हुए टैबलेट या बायोमेट्रिक उपकरण पर ऑनलाइन अटेंडेंस लेने का विकल्प रखा जाएं।
शासन के अन्य विकल्पों पर शिक्षकों का सहयोगात्मक सहयोग रहेगा।
इस मुलाकात में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष एमसीबी सुरेश कुमार नेताम,जिला संयोजक छत्रपति सिंह,जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष खड़गवां राम सिंह कमरों, ब्लॉक अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ छत्रपाल रवि, लालसाय पोर्ते एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

