शिक्षकों के निजी मोबाइल में VSK APP अनिवार्य रूप से इंस्टॉल कराए जाने के विरोध में BEO सर को ज्ञापन सौंपा गया।
आज दिनांक 05/01/2026 को सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन विकास खंड पेंड्रा द्वारा शिक्षकों के निजी मोबाइल में VSK APP अनिवार्य रूप से इंस्टॉल कराए जाने के विरोध में कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा में विरोध प्रदर्शन कर BEO सर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन विकास खंड पेंड्रा के ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया सोनवानी, संरक्षक शरद ताम्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अदिति शर्मा, उपाध्यक्ष तुलसी राठौर, परमेश्वर भास्कर, बैजन्ती पैकरा, सचिव त्रिभुवन गोयल, विजय साहू, प्रेम सिंह सरोते, सहसचिव विनोद मिश्रा, शिव प्रसाद रैदास, संयुक्त सचिव संतोष कैवर्त, अनिल कश्यप,संगठन सचिव कपूर सिंह पैकरा, पारस प्रधान, एवन सिंह मराबी,प्रवक्ता अशोक काशीपुरी , वेद सिंह वाकरे, मीडिया प्रभारी संजय साहू, जिला उपाध्यक्ष कैलाश लदेर, परसराम चौधरी, राजेश चौधरी, अनिल राज, संतोष रजक, लक्ष्मीशंकर गुप्ता, विपिन अग्रहरि, राकेश चौधरी, तेरसु चौधरी, रामजी राठौर आदि उपस्थित थे।
