बड़ी खबर/ केरल में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर की निर्मम हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार।
“बांग्लादेशी” बताकर पीट-पीटकर मार डाला ।
सक्ती/जैजैपुर – सक्ती जिले के जैजैपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत करही गांव के निवासी रामनारायण बघेल की केरल में निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रामनारायण करीब एक सप्ताह पूर्व रोजी-रोटी की तलाश में केरल के पल्लकड़ पहुंचा था। मजदूरी की खोज में वह अलग-अलग स्थानों पर भटक रहा था, इसी दौरान यह हृदयविदारक घटना घटित हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों ने रामनारायण को घेर लिया और उसे कथित तौर पर “बांग्लादेशी” बताकर संदेह के आधार पर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बेरहमी से की गई पिटाई के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए केरल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इधर, घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का आरोप है कि अब तक केरल सरकार या पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार के मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के सामने अचानक रोजी-रोटी और अंतिम संस्कार का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
परिजनों ने सरकार से तत्काल आर्थिक सहायता, दोषियों को कठोर सजा दिलाने तथा मृतक के शव को सम्मानपूर्वक उसके पैतृक गांव करही तक पहुंचाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि मृतक के कुछ परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं, ताकि कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शव को गांव लाया जा सके।
यह घटना एक बार फिर प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। संदेह और भीड़तंत्र की मानसिकता ने एक निर्दोष मजदूर की जान ले ली। जरूरत इस बात की है कि राज्य सरकारें आपसी समन्वय के साथ प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और ऐसे मामलों में पीड़ित परिवार को त्वरित राहत व न्याय दिलाएं।
