छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला गरियाबंद की कार्यकारिणी का गठन

IMG-20251220-WA0027

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला गरियाबंद की जिला कार्यकारिणी का गठन प्रदेश अध्यक्ष श्री रविन्द्र राठौर के निर्देशानुसार एवं जिला अध्यक्ष श्री कुमेन्द्र कश्यप की सहमति से किया गया।
इस संबंध में 05 दिसम्बर को जिला मुख्यालय गरियाबंद में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें संगठन विस्तार एवं जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्राप्त सुझावों एवं विचार-विमर्श के पश्चात अंतिम निर्णय लेकर 19 दिसम्बर को जिला कार्यकारिणी की सूची का विधिवत प्रकाशन किया गया।
नवगठित जिला कार्यकारिणी में संगठन को मजबूत करने हेतु विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों की घोषणा की गई। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान एवं उनके अधिकारों की रक्षा को प्राथमिकता देने पर विशेष चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष श्री कुमेन्द्र कश्यप ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि सभी पदाधिकारी संगठन हित में सक्रिय भूमिका निभाते हुए शिक्षकों की आवाज को मजबूती से शासन-प्रशासन तक पहुंचाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री रविन्द्र राठौर ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन की एकता, अनुशासन एवं सक्रियता से ही शिक्षक हितों की लड़ाई को मजबूती मिलेगी और फेडरेशन शिक्षकों के सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रुपिका रानी मरकाम ने कहा कि जिला स्तर पर सशक्त कार्यकारिणी का गठन संगठन को नई दिशा देगा तथा शिक्षक हितों के लिए प्रभावी कार्य किया जाएगा।
प्रदेश प्रवक्ता श्री दिनबंधु वैष्णव ने अपने वक्तव्य में कहा कि नवगठित जिला कार्यकारिणी संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करेगी एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर संघर्ष करेगी।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने का संकल्प लिया।

मुख्य खबरें