सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की सक्रियता देखकर कोरबा जिले में सैकड़ो शिक्षक हुए फेडरेशन में शामिल।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन कोरबा में शामिल हुए सर्व शिक्षक संघ के पदाधिकारी
कोरबा – दिनांक 18/12/2025 को जिला अध्यक्ष विनोद कुमार साण्डे के नेतृत्व एवं प्रांतीय महासचिव तरुण वैष्णव , प्रदेश महामंत्री नोहर चंद्रा की उपस्थिति में विपिन कुमार यादव अपनी पूरी टीम के साथ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की सदस्यता ग्रहण की विपिन यादव की फेडरेशन में आने से सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन कोरबा जिले मे बहुत ज्यादा मजबूत हो गया है सहायक शिक्षक फेडरेशन हमेशा शिक्षक हित में कार्य करते हुए ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक शिक्षकों की मांगों को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ी है इसी की बदौलत आज शिक्षक पदोन्नत हो रहे हैं फेडरेशन की सक्रियता एवं विभिन्न गतिविधियों से प्रभावित होकर कोरबा जिले में अन्य संघ से संबंध रखने वाले शिक्षक की फेडरेशन में शामिल हो रहे हैं।
कोरबा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार साण्डे ने बताया कि आज सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई कोरबा का बैठक स्वामी विवेकानंद उद्यान में रखा गया था बैठक में हमारे संगठन के प्रदेश महासचिव तरुण वैष्णव जी एवं प्रदेश महामंत्री नोहर चंद्रा जी की उपस्थिति में सर्व शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव विपिन कुमार यादव सैकड़ो की संख्या में अपने साथियों के साथ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की सदस्यता ग्रहण की है श्री विपिन यादव जी के संगठन में आने से जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर है । 
आज की बैठक में जिला सचिव अशोक कुमार राठिया , कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार लहरे, कोषाध्यक्ष लव कुमार चौहान, शैलेंद्र मार्बल ब्लाक अध्यक्ष कोरबा, मनहरण निषाद ब्लाक अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा,मानसिंग कंवर ब्लाक अध्यक्ष पाली, यादन सिंह कंवर ब्लाक अध्यक्ष करतला , सुरेश चौहान ,भक्ता बरेठ, वीर सिंह ठाकुर, मंगल जगत, जय किशन साहू , बलराम भारद्वाज , भरत सिंह ध्रुव ,बसंत लाल रात्रे, विमल तारले, कंस राम पैकरा ,चंद्रभान पाटले , भानु साहू , अजय कोसले , परदेशी टेंगवार, विनय कुमार शुकला,संतोष कुमार कर्ष , मुकेश कुमार कैवर्त, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार सुर्यवंशी, कमल प्रसाद सिदार, अयोध्या प्रसाद यादव, कमलेश कुमार साहू, जय कुमार राठौर, विनोद कुमार साहू, बी आर भारद्वाज, अभिमान सिंह पैकरा, तिलक राम बंजारा,अखिलेश कुमार साहू , शंकर कंवर, बी पी साहू, अशोक कुमार साहू, आसिफ खान, हरनाम सिंह, हेमंत कुमार अश्वनी कुमार चौहान, दिपक कुमार चंद्रा, अजय कुमार साहू, चन्द्र कुमार चंद्रा , मो. नियाज खान, धनश्याम श्रीवास आदि सैकड़ो शिक्षक शामिल रहे ।
