छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला धमतरी ने जिलास्तरीय परामर्शदात्री बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी के पास रखी शिक्षकों की समस्या।

जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में हमारे सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला धमतरी के‌ सभी साथी।

धमतरी जिला परामर्शदात्री की बैठक में फेडरेशन के प्रतिनिधि मण्डल सदस्यों ने दी उपस्थिति।

                    छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला धमतरी के प्रतिनिधि मंडल एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री गजानंद सोन के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी जिला धमतरी के समक्ष विभिन्न समस्या को रखा गया है जो निम्न है।

(1) प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति सूची अतिशीघ्र जारी करने कहा गया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डीएमसी बैठक हो चुकी है इस हफ्ते जारी करने की बात कही गई।*

*(2) कोष लेखा व संपरीक्षा कार्यालय रायपुर से सेवा पुस्तिका को प्रमाणित जाय इसके लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से संपरीक्षक को पत्र जारी करने की बात कही गई*

*(3) लंबित वेतन व लंबित चिकित्सा क्षतिपूर्ति का शीघ्र भुगतान किया जाए*

*(4) आगामी अन्य गैर शैक्षणिक कार्य हेतु अन्य विभाग को प्रवित सूची में शाला सेटअप को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार किया जाए और दो शिक्षकीय शालाओं को इनसे दूर रखा जाए।*

*(5) धमतरी BEO द्वारा राज्य शासन से अलग विभिन्न फार्मेट में लंबी अवकाश आवेदन एवं उच्च शिक्षा परीक्षा फॉर्मेट का विरोध किया गया एवं राज्य से जारी फॉर्मेट के आधार पर ही आवेदन प्राप्ति की बात कही जिसे डीईओ सर ने स्वीकार किया और उच्च शिक्षा हेतु द्वितीय प्रति डीईओ कार्यालय में भी प्रस्तुत कर सकते है कहा गया।*

*(6) योग्यता वृद्धि, परीक्षा अनुमति के संबंध में पूर्व पावती के आधार पर सेवा पुस्तिका में संधारण किया जाए जिसपर डीईओ सर ने कार्योत्तर आवेदन पावती के आधार पर भी सेवा पुस्तिका में संधारण की बात कही गई।*

*(7)कुरूद विकासखंड के मेडिकल बिल समय पर स्वीकृत क्यों नहीं किए जा रहे जबकि beo द्वारा पूर्व में जिस तरीके से बिल भेजे जाते थे उसी तरीके से बिल भेजे जाने के बावजूद deo कार्यालय से 3-3 बार वापस किए गए। क्या बीईओ को बिल कैसे भेजना है ये पता नही या गाइडलाइन में कोई बदलाव किया गया है।यदि बदलाव हुआ है तो अधिनस्थ कार्यालयों को अवगत क्यों नहीं कराया गया।*

*(8)स्वाति चौहान नगरी ब्लॉक के कार्योत्तर के प्रकरण को बैठक में रखा गया और निरंकरण करने कहा गया*

*(9)सोशल ऑडिट में जो मानक तय किए गए थे उसके अनुसार ग्रेडिंग नहीं हुई, ऑडिट के पहले किसी भी संस्था या अपने अधिनस्थ कार्यालयों को कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि ग्रेडिंग कैसे होगी,प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया।मीडिया में विभाग द्वारा स्कूलों के अच्छे अंक होने के बावजूद D ग्रेड की श्रेणी में आने का कारण स्पष्ट करना चाहिए।ऐसे ग्रेडिंग से शिक्षको को हताशा हो रही है अच्छे अंक अर्जित करने के बावजूद स्कूल D ग्रेड में शामिल है।D ग्रेड अर्थात समस्त प्रकार से खराब प्रदर्शन करने वाला,ये लेबल लगने से बेहतर स्कूलों पर भी खराब स्कूल का ठप्पा लग गया,शिक्षक व्यथित है।*

 

*इन सबके अलावा बैठक में उपस्थित सभी संगठनों ने अन्य विभिन्न मुद्दों पर आपत्ति दर्ज की।जिसे हमने भी आपत्ति दर्ज कराई।और सभी संगठनों ने एक स्वर में विरोध दर्ज किया।जो निम्न है*

*(1) सामाजिक आर्थिक जनगणना जो हुआ है उसके एवज में नियमानुसार अर्जित अवकाश दिया जाए|*

*(2) शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त किया जाए जैसे बी एल ओ, उल्लास, कुत्तों की निगरानी आदि*

*(3)शिक्षकों को शिक्षा सत्र के दौरान प्रशिक्षण न लगाया जाए*

*(4) समस्त प्रकार का संलग्नीकरण को समाप्त किया जाए*

*(5) जीपीएफ व सीपीएस पासबुक का संधारण किया जाय*

*(6) शिक्षा विभाग जिला धमतरी का वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाय*

*(7) सभी प्राथमिक शाला में फर्नीचर उपलब्ध किया जाय*

**इस अवसर पर हमारे संगठन की ओर से जिला कार्यकारी अध्यक्ष गजानंद सोन धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष तेजलाल साहू,धमतरी ब्लॉक सचिव परमेश्वर साहू,कार्यकारी अध्यक्ष शिवानी रावत,जिला सह सचिव दुष्यन्त सिन्हा उपस्थित रहे।*

*छ.ग. सहा. शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन*

*जिला – धमतरी (छ. ग.)*

*पंजीयन क्र. -122202369374*

मुख्य खबरें