सहायक शिक्षक से शिक्षक पद और शिक्षक से प्रधानपाठक मिडिल स्कूल पदोन्नति आदेश जारी करवाने दुर्ग सभांग प्रतिनिधि मंडल सँयुक्त संचालक दुर्ग से मिले।
दुर्ग-आज दिनांक 15/12/2025 को छतीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल संयुक्त संचालक दुर्ग से मुलाकात किया जिसमें शिक्षक पद व प्रधान पाठक मिडिल स्कूल पदोन्नति को लेकर सहायक शिक्षक की वरिष्ठता सूची जारी करने व मिडिल स्कूल प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति आदेश जल्द जारी करने की बात साथ ही प्राचार्य की भांति नियमो में जिसमे जो जहां पदस्थ है और वहां पद रिक्त है
तो माध्यमिक शाला प्रधानपाठक में उसी शाला के शिक्षकों को अगर वे चाहे तो प्राथमिकता मिलनी चाहिए यह मांग फेडरेशन ने रखा है जिस पर संयुक्त संचालक ने जल्द ही कार्यवाही करने का अस्वाशन दिया कही साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ठ रूप से अल्टीमेटम दिया है कि 4/1/2026 तक कार्यवाही नही होगा तो 5/1/2026 को सयुक्त संचालक दुर्ग का घेराव किया जाएगा ,प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात करने मनीष मिश्रा प्रांतीय संचालक,बसन्त कौशिक कार्यकारी प्रान्त अध्य्क्ष,देवेंद्र हरमुख उपाध्यक्ष ,कृष्णा वर्मा जिला अध्य्क्ष दुर्ग,पोखन साहू जिला अध्य्क्ष बेमेतरा,अजय यादव ब्लॉक अध्य्क्ष साजा,चन्द्रशेखर पटेल, रोशन महिलांगे, खिलावन ,नरेश वर्मा,खिलेश्वर देश मुख ,सतीश चन्द्राकर आदि उपस्थित हुए।
