मोदी की गारंटी होगी पूरी फेडरेशन बालोद ने दिया ज्ञापन।

IMG-20251213-WA0038

बालोद – आज छ ग सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फैडरेशन गुरूर के ब्लाक अध्यक्ष श्री उमेश साहू सर जी के नेतृत्व में व साथियों की सहयोग से छ ग की बीजेपी सरकार अपने चुनावी संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति को 100 दिन के अंदर दूर करने के लिए संकल्पित थे।लेकिन आज पर्यन्त प्रयास करने के बाद भी कुछ ठोस कदम नही उठाया।इसलिए छग सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फैडरेशन के प्रांतीय निर्णय अनुसार मजबूर होकर चरण बद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है।उसी निर्णय के तहत प्रथम चरण में शासन को याद दिलाने के लिए प्रदेश के समस्त विधायकों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।आज उसी कड़ी में संजारी बालोद के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जी को ज्ञापन सौंपा गया तथा हमारी मांग के संदर्भ में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बात पूरे जोर शोर से उठाने एवं शासन को ध्यान आकृष्ट कराने के लिए लेटर पेड के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। तथा विधायक महोदया जी ने इस मुद्दे को विधान सभा में रखने का पूरा भरोसा दिया।इस प्रकार आज का यह ज्ञापन सौपने वाला कार्यक्रम सफल रहा।उपस्थित सभी साथियों को ब्लाक अध्यक्ष महोदय द्वारा सादर आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

मुख्य खबरें