मोदी की गारंटी पूरा करने में डभरा फेडरेशन टीम के सदस्यों ने दिया ज्ञापन।

IMG-20251213-WA0023

सक्ती  : प्रदेश भर में चल रहे मोदी की गारंटी को लागू करने के लिए राज्य स्तरीय विधायक सांसद मंत्रियों को ज्ञापन देनेबका सिलसिला जारी है जिसमें आज डभरा ब्लॉक जिला सक्ती के फेडेरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी और पदाधिकारियों के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 36 चंद्रपुर के माननीय विधायक रामकुमार यादव जी के अनुपस्थिति में जिला विधायक प्रतिनिधि माननीय सुनील चंद्रा जी को ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख मांग सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और समस्त शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतन मान दिए जाने की मांग प्रमुख है ।

आज के ज्ञापन में ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी ब्लॉक सचिव भोजेंद्र बरेठ कोषाध्यक्ष अश्वनी चौहान मीडिया प्रभारी शिव पंकज सलाहकार विजय वैष्णव सहित अलेखराम सारथी,हुलस टंडन और मोखराम मैत्री उपस्थित रहे!

मुख्य खबरें