पदस्थापना संशोधन घोटाला : विभागीय जाँच शुरू …..गवाही के लियॆ 543 शिक्षक रायपुर तलब किये गये

रायपुर। पदोन्नति उपरांत पदस्थापना में किये गये संशोधन में बड़े पैमाने पर लेन देन कर पदस्थापना संशोधन की गड़बड़ी उजागर होने के बाद पदोन्नति पदस्थापना घोटाला में पूरे प्रदेश भर में सरकार ने कार्यवाही कर उपसंचालक शिक्षा विभाग सहित उनके कार्यालयीन कर्मचारी अधिकारियों को निलंबित किया और विभागीय जाँच बैठा दी गई इसी प्रकरण में रायपुर संभाग के उपसंचालक श्री के कुमार, श्री सी.एस.ध्रुव श्री आर.के. वर्मा, श्री डी.एस.ध्रुव, श्रीमती शैल सिन्हा, श्रीमती उषा किरण खलखो, श्री संजय पुरी गोस्वामी एवं श्री एस. के. गेन्दले जो इसी प्रकरण में निलंबित थे जिनकी विभागीय जाँच शिक्षकों को बुला बयान दर्ज कराया जाएगा जिसके लियॆ रायपुर बलौदाबाजारभाटापारा महासमुंद गरियाबंद धमतरी के बीईओ के माध्यम से 543शिक्षक जो पदस्थापना संशोधन में शामिल रहे को दो दिन 23 व 24सितंबर को बुलाया गया है।
