करोड़ों की मशीनें बेकार पड़ी,चमकीले विज्ञापन वाले स्वास्थ मंत्री जनता के पैसों का कर रहे दुरुपयोग – दीपक आरदे (प्रदेश सह सचिव)
बालोद जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर- पंकज जैन (जिला मीडिया प्रभारी बालोद)
बालोद – प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने 21 अगस्त 2025 को बालोद जिले के प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय बालोद में फीता काटकर सीटी स्कैन मशीन का विधिवत् शुभारंभ किया था। इस दौरान मंत्री श्री जायसवाल ने जिला चिकित्सालय बालोद में मरीजों के लिए 04 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से सीटी स्कैन मशीन की सुविधा प्रारंभ हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते इसे बालोद जिले एवं अंचल के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण सौगात बताया। इसके लिए उन्होंने संपूर्ण बालोद जिले वासियों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
किंतु आज 3 महीने से अधिक होने को है,आज तक इस सुविधा का लाभ जिले के मरीजों को नहीं मिल पाया है,कारण सिर्फ एक की डॉक्टर उपलब्ध नहीं,वहीं सोनोग्राफी के लिए भी मरीजों को प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटरों के सहारे चल था है।
मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रोष जाहिर किया वहीं कहा कि उद्घाटन में जिले के कांग्रेस विधायक भी शामिल रहे लेकिन आज भी सुविधाओं का अभाव होने पर सवाल खड़ा नहीं कर पा रहे है।
माजरा समझ से परे है कि जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस के विधायकगण मौजूद है किंतु न उन्होंने आज तक इस पर प्रतिक्रिया दी नहि जानने का प्रयास किया कि क्या इस सुविधा का लाभ मरीजों को मिल रहा है।
ऐसे में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सह सचिव दीपक आरदे ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी ने रिबन ही नहीं बल्कि आम जनता का जेब भी काटा है,उनके पैसों से 4.49 करोड़ रुपए की सिटी स्कैन मशीन खरीदी गई,किन्तु आज तक में 4 मरीजों को भी इसकी सुविधा प्रदान नहीं हो पाई है।
कुशासन का दौर देखिए केवल पेपर बाजी करने उद्घाटन किया गया,स्वास्थ मंत्री केवल फोटोबाजी पेपर बाजी और भाषण देने योग्य रहे चुके है,व्यवस्था बनाने में विफल है,न ही सुविधाओं को पूर्ण रूप से स्थापित करना न जी सिस्टम को सही तरीके से शुरू करना नियोजन करने हेतु सक्षम प्रतीत नहीं हो रहे है।
हमारी मांग है कि 1 हफ्ते के भीतर अगर डॉक्टर की व्यवस्था कर सिटी स्कैन और सोनोग्राफी शुरू नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी जिला स्वास्थ अधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी,साथ ही स्वास्थ मंत्री का पुतला दहन करेगी।
मामले को लेकर आम आदमी पार्टी युवा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा कि 4.49 करोड़ की मशीन उपलब्ध करवा पाए लेकिन उसको ऑपरेट करने एक डॉक्टर की व्यवस्था अगर स्वास्थ मंत्री जी नहीं कर पा रहे तो इससे समझ आता है कि उनकी योजना उनकी व्यवस्था ध्वस्त है,ऐसे में मरीजों को हो रही परेशानी और बेहतर स्वास्थ सेवा न दे पाना स्वास्थ मंत्री जी की बड़ी नाकामी है।
स्वास्थ मंत्री जी अगर 1 हफ्ते में डॉक्टर उपलब्ध करवा कर सिटी स्कैन करवाने में असफल रहे तो उनको अपने पद से तुरंत स्टीफा दे देना चाहिए,अगर उनको जनता की स्वास्थ की चिंता होगी तो तुरंत ही इसकी व्यवस्था करेंगे और अगर वो असफल रहे तो उन्हें जनता की स्वास्थ की चिंता करते हुए अपने पद से तुरंत स्टीफा दे देना चाहिए।
*मीडिया टीम*
*आम आदमी पार्टी बालोद*
