श्री गणेश विसर्जन एवं ईद ए मिलाद को लेकर शांति समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न

0
IMG-20240915-WA0044

श्री गणेश विसर्जन एवं ईद ए मिलाद को लेकर शांति समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न

समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई

बेमेतरा, 15 सितंबर 2024/– कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू की अध्यक्षता में श्री गणेश विसर्जन और ईद ए मिलाद के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एक संयुक्त बैठक हुईं। इस बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक, राजनीतिक दलों के ज़िला अध्यक्ष और सदस्यगण, गणेश उत्सव समिति के प्रतिनिधि और जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य इन दोनों त्योहारों के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए समन्वय और सहयोग सुनिश्चित करना था।

     बैठक में गणेश उत्सव के विसर्जन के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित मार्ग तय करने, ट्रैफिक प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, ईद ए मिलाद के जुलूस के मार्ग, समय और आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। गणेश विसर्जन तय कुंडों में किया जाएगा।

   श्री रणबीर शर्मा ने सभी से अपील की कि वे दोनों त्योहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखें और प्रशासन के साथ सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात कही और सभी आयोजन समितियों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशासन का समर्थन किया और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

     बैठक में त्यौहारों और सार्वजनिक आयोजनों में बढ़ते जा रहे डीजे के चलन और अन्य वजहों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार की जारी गाइडलाइन से अवगत कराया गया । इसमें सन 2017 में हाई कोर्ट द्वारा एक जनहित याचिका के मद्देनजर जारी किये गए गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कराने की बात कही गई है।

     राज्य शासन की जारी गाइड लाइन की प्रमुख बात यह है कि मिनी ट्रक, मेटोडोर, पिकप जैसे वाहनों पर साउंड सिस्टम फिट कर बजाने वालों के खिलाफ कलेक्टर द्वारा कार्यवाही की जाएगी। ऐसे मामलों में बार-बार किसी वाहन द्वारा डीजे का परिवहन किया गया तो उसका परमिट रद्द किया जायेगा, और दोबारा नहीं दिया जाएगा। ऐसे वहां हाई कोर्ट के आदेश पर ही छूट सकेंगे। साथ ही इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अवमानना का प्रकरण भी दर्ज किया जायेगा।

बैठक में समाज के लोगों ने श्री गणेश विसर्जन  के साथ ईद-मिलादुन्नबी का पर्व के प्रदर्शन के दौरान डीजे या धुमाल नहीं बजाया जायेगा, साथ ही प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग भी नहीं करने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें