गरियाबंद पुलिस द्वारा दीपावली से पहले आमजन को दिया तोफा, साइबर सेल की मदद से 60 गुम हुए मोबाइल को उनके मालिकों को सुपूर्द किया गया।

IMG-20251017-WA0019

खोए हुए मोबाइल पा कर मोबाइल स्वामी के चेहरे में आए खुशी’ ।

विवरण – गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की सराहनीय पहल खोए हुए मोबाइल को CEIR पोर्टल के माध्यम से ढूंढ कर मोबाइल स्वामी को लौटाया जा रहा है।   

आज दिनांक 17.10.2025 को गरियाबंद पुलिस द्वारा दीपावली त्यौहार से पहले आमजनों की खुशियों के लिए गरियाबंद पुलिस साइबर सेल की मदद से 60 गुम मोबाइल को बरामद कर संबंधित व्यक्तियों को सुपुर्द किया गया। गुम हुए मोबाइल को पाकर सभी लोगों के चेहरे में खुशियां फिर से लौट आई। यह पहल आगे भी जारी रहेगा। गरियाबंद पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी भी व्यक्ति का किन्ही कारणवश मोबाइल गुम हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल साइबर सेल गरियाबंद को जरूर दें, ताकि आपका भी गुम हुए मोबाइल आपको मिल सके।

CEIR पोर्टल भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक डिजिटल प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से गुम एवं चोरी हुए मोबाइल के IMEI नंबरों को सर्च करने पर वर्तमान में मोबाइल हैंडसेट में चल रहे सीम को सर्च कर जानकारी प्राप्त किया जाता है।

गरियाबंद पुलिस की यह पहल आगे भी जारी रहेगा।

📲📲 *मोबाइल गुम हो जाने पर सबसे पहले क्या करें?* 📲📲

मोबाईल गुम होन पर नजदीकी थाना जाये जहां फोन की कुछ डीटेल्स मांगी जाएंगी. इसमें मोबाइल नंबर, IMEI, डिवाइस ब्रांड, डिवाइस मॉडल, मोबाइल की रसीद, कहां खोया, फोन खोने की तारीख, फोन के मालिक का नाम, घर का पता, आधारकार्ड जरूर साथ में लाएं।

मुख्य खबरें