बस्तर संयुक्त संचालक राकेश पाण्डे को तत्काल सस्पेंड करे।

IMG-20251015-WA0015

बस्तर – छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष धरमदास बंजारे प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद प्रेमी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री कमल नारायण चौहान संगठन महामंत्री श्री डी, के सिरमौर के साथ साथ समस्त पदाधिकारियों ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए जे, डी बस्तर राकेश पाण्डे के द्वारा किए गए शिक्षक का अपमान हेतु आलोचना पत्र जारी किया प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू कोशले ने नाराजगी जाहिर करते हुये बस्तर संयुक्त संचालक को तत्काल हटाने कि बात कही। श्री नरेश कुमार सिदार मोहम्मद सलीमुद्दीन खान खुमेश कुमार चेलक अमित कुमार बंजारे रोशन कुमार साहू उपेंद्र कुमार देवांगन रवि कुमार रावते ने भविष्य में शिक्षक का अपमान नहीं सहेंगे कहा एवं तत्काल प्रभाव से बस्तर संयुक्त संचालक को हटाने कि मांग किए।