सारंगढ़ जिले के कर्मचारियों अधिकारियों को दिवाली से पहले मिले वेतन, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने ज़िला कलेक्टर से की विशेष आदेश जारी करने की मांग – शिक्षक नेता नंदकिशोर पटेल।

IMG-20251014-WA0008

सारंगढ़ – कर्मचारी अधिकारी फेडरेसन बरमकेला के तह संयोजक सुभाष चौहान के अगुवाई में जिले के सभी कर्मचारी को दीपावली के पूर्व वेतन भुगतान हेतु किया अपील, तथा जिला कोषालय अधिकारी सारंगढ़ को भी निवेदन किया है की कार्ययोजना ऐसे तैयार किया जावे की, 20 अक्टूबर 2025 से पूर्व सभी के खातों में वेतन प्राप्त हो जिससे आगामी दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न कर्मचारी की समय पर वेतन भुगतान की मांग उठाई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों नें ज़िला कलेक्टर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि दिवाली से पूर्व कर्मचारीयों का वेतन जारी किया जाए, ताकि वे अपने परिवारों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक त्योहार मना सकें।

*20अक्टूबर 2025 के पूर्व वेतन भुगतान सुनिश्चित हो-*

फेडरेसन के ब्लॉक संयोजक नंदकिशोर पटेल नें पत्र में कहा गया है कि दिवाली का पर्व 20 अक्टूबर 2025 को मनाया जाना है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले के कर्मचारी व शिक्षकगण उत्साहपूर्वक इस पर्व की तैयारी में जुटे हैं। किंतु यदि माह का वेतन त्योहार से पहले प्राप्त नहीं हुआ, तो इस बार शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए दिवाली का उल्लास फीका पड़ सकता है।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने ज़िला कलेक्टर सारंगढ़ से अनुरोध किया है कि इस संबंध में विशेष कार्ययोजना जारी कर माह का वेतन दिवाली पूर्व भुगतान कराने के निर्देश दिए जाएं। पत्र में कहा गया है कि समय पर वेतन मिलने से न केवल कर्मचारी व शिक्षकों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि शासन की संवेदनशील और जनहितैषी छवि भी और मजबूत होगी।