गरियाबंद पुलिस द्वारा 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

IMG-20250723-WA0224

कार्यवाही थाना सिटीकोतवाली गरियाबंद।

विवरणः- नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब एवं गांजा तस्करी व बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय कर लगातार कड़ी कार्यवाहीं की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23.07.2025 को थाना प्रभारी सिटीकोतवाली गरियाबंद को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम चिखली निवासी धरमसिंग सोरी अपने दर्राखांचा स्थित खेत से लगे लारी में अवैध बिक्री करने हेतु कच्ची महुआ शराब का संग्रहण कर रखा है मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर मौका पर धरमसिंग सोरी अपने लारी में मिला जिसकी लारी की तलाशी लेने पर एक 15 लीटर एवं 10 लीटर वाली सफेद प्लास्टिक जरकीन मे पूरा भरा कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2500/रूपया मिला। उक्त मादक द्रव्य कच्ची महुआ शराब को कब्जा में रखने एवं बिक्री करने के संबंध में धरमसिंग सोरी को धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया गया। जो उक्त 25 लीटर कच्ची महुआ शराब को विधिवत गवाहों के समक्ष आरोपी धरमसिंग सोरी से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी धरमसिंग सोरी पिता रामसिंग सोरी उम्र 35 साल ग्राम चिखली (हाथबाय) थाना व जिला गरियाबंद के विरूद्ध धारा 34(2) छ0ग0 आबकारी अधिनियम के तहत् गिरफ्तार किया जा कर माननीय न्यायालय के समक्ष मेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :- धरमसिंग सोरी पिता रामसिंग सोरी उम्र 35 साल ग्राम चिखली (हाथबाय) थाना व जिला गरियाबंद।

जप्त सामग्री :- 15 एवं 10 लीटर वाली सफेद प्लास्टिक जरकीन में भरे अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त।

किमती :- 2500/- रूपये।