ओम ज्वेलरी दुकान राजिम से, सोने का चैन चोरी करने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

IMG-20250629-WA0140

आरोपी द्वारा चोरी के मोटर सायकल से आकर किया गया था सोने की चैन की चोरी।

आरोपी द्वारा चरामा, नगरी, गरियाबंद में चोरी करने का किया गया था, प्रयास।

कार्यवाही थाना राजिम एवं साइबर टीम।

विवरण – दिनांक 21.06.2025 को प्रार्थी प्रभात सोनी निवासी सुन्दर लाल शर्मा चौक राजिम के द्वारा थाना राजिम आ कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि एक अज्ञात चोर द्वारा उसके ओम ज्वेलरी दुकान में आ कर सोने की चैन दिखाने बोलकर 4.250 ग्राम सोने की चैन कीमती लगभग 41 हजार रूपये को चोरी कर ल गया। रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टिया अपराध का घटित करना पाये जाने से अपराध धारा 329(4),305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी राजिम एवं साइबर टीम को निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत साहू के द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर सक्रिय किया गया था।

प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही थी। आज दिनांक 29.06.2025 को मुखबीर की निशानदेही पर एक संदेही आरोपी हितेश ओग्रे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया। जो अपने कथन में बताया की ऑनलाईन गेम में बहुत सारा पैसा हार जाने एवं दोस्त से उधारी हो जाने से परेशान था। दिनांक 19.06.2025 को अपने घर से परीक्षा दिलाने की बात बोलकर घर से निकला था। आरोपी उसी दिनांक को अभनपुर हॉस्पिटल में एक हिरो होण्डा स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सीजी-07-बीक्यू-0508 को चोरी कर जगदलपुर रोड़ चरामा गया। वहां एक दिन चोरी की नियत से ज्वेलरी दुकानों में रेकी किया। चोरी नही कर पाने के बाद चरामा से नगरी गया। वहां से गरियाबंद आया, गरियाबंद में भी चोरी करने के लिए ज्वेलरी दुकानों का रेकी किया। चोरी करने में असफल होने के बाद, राजिम गया। दिनांक 21.06.2025 को राजिम में दो-चार ज्वेलरी दुकानों का रेकी करने के बाद आरोपी राजिम के ओम ज्वेलरी दुकान में 4.250 ग्राम सोने की चैन कीमती 41 हजार रूपये को चोरी कर भाग गया। आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर विवेचना के दौरान धारा 331(3) बीएनएस जोड़ी गई। आरोपी को समक्ष गवाहन के चोरी के चैन एवं घटना में प्रयुक्त चोरी के मोटर सायकल व मोबाइल फोन को बरामद कर कब्जा पुलिस लेकर विधिवत गिरफ्तार कर आगामी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्यावाही थाना राजिम एवं साइबर टीम की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी –

आरोपी हितेश ओग्रे पिता कुमरमणी ओग्रे जाति सतनामी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खपरीडिह थाना सराईपाली जिला महासमुंद।

जप्त सामाग्री –

4.250 ग्राम सोने की चैन कीमती 41 हजार रूपये।

एक मोटर सायकल होरो होण्डा स्प्लेण्डर क्रमांक सीजी-07-बीक्यू-0508 कीमती – 25 हजार रूपये।

10 हजार का मोबाइल

कुल जुमला- 76 हजार रूपये।