शिक्षकों की हड्ताल स्थगित।
16जून से काली पट्टी लगाकर स्कूल जायेंगे।
आप सभी हड़ताली वीरो को नमन।
साथियों
आप सभी को “”जय जोहार “”
आप सभी साथियो ने शिक्षक साझा मंच के बैनर तले विगत 28 मई से लेकर आज तक अपनी अपनी परिस्थिति और सामर्थ के अनुसार युक्तियुक्त के खिलाफ हड़ताल, प्रदर्शन, रैली, ज्ञापन के कार्यक्रम को यथा सम्भव सफल बनाने मे योगदान दिए और सरकार के समक्ष हमने अपनी 4 सूत्रीय मांगो को पुरजोर तरीके से रखा.
इस दौरान हमें पत्रकारो और मिडिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.
हम आप सभी इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मिडिया का धन्यवाद ज्ञापन करते है.
कुछ न्यूज़ चैनलों और यु ट्यूबरो ने भी हमें सहयोग दिया उनका भी दिल से नमन.
स्थानीय जनप्रतितिनिधियों ने भी हमें यथा सम्भव सहयोग किये है हम उनका भी तहेदिल से आभारी रहेंगे.
हमारी हड़ताल अभी खत्म नहीं हुई है हम लोग छत्तीसगढ़ के नौनीहालो के उज्ज्वल भविष्य और सरकार के महती कार्यक्रम से ” शाला प्रवेश उत्सव को देखते हुए अपने कार्यक्रम को स्थगित करते हुए 16 जून को काली पट्टी लगाकर स्कूल जाने का निर्णय किये है.
हम अपने इस लेख के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मांग करते है कि अभी जो युक्तियुक्त आपके सरकार के द्वारा किया गया है उसमे थोड़ा सा आंशिक संशोधन करने की मांग करते है कि आप 2008 के सेट अप को यथावत बनाये रखने की दया करेंगे.
क्योंकि आपके नए सेट अप से सबसे ज्यादा शिक्षा की नीव कहे जाने वाले प्राथमिक शाला पर असर पड़ेगा.
क्योंकि हमारे पुरे छत्तीसगढ़ मे सभी प्राथमिक शाला मे औसत 40, 50,60 बच्चे होते है जहाँ आपकी नए सेट अप के अनुसार केवल 2 शिक्षकों के लिये 1लीं से लेकर 5वी तक की 5 विषयो के कुल 18 पीरेड को पढ़ाना मुश्किल ही नहीं बल्कि ये असम्भव कार्य है.
मै अंत मे सरकार से मांग करता हूँ कि कमसे कम सभी प्राथमिक शाला मे 3 शिक्षक और सभी मिडिल स्कूलों मे विषय आधारित शिक्षकों की व्यवस्था को बनाने की कृपा करेंगे.
आप सभी संघो के वीरो को सादर नमन जो अंत तक एक सेनापति की तरह डटे रहे.
ज़ब सेना कमजोर हो जाती है तो सेनापति को युद्ध से वापस हाथ खिचना पड़ जाता है.
यह हड़ताल हमें हमारे अंदर की कुछ कमियों को खोजने मे मदद करेंगी.
पुनः आप सभी लोगो को सादर नमन करते हुए हम सभी शिक्षकों से अपील करते है कि आप सभी 16 जून से अपने अपने स्कूलों मे पहुचे और छत्तीसगढ़ के शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाये.
कुछ लोग न्यायालय गए है हमें अपने न्याय पालिका के ऊपर अटूट विश्वास है कि हमारे पीड़ित साथियो को विधि सम्मत न्याय प्रदान करेंगे.
सुशील शर्मा
7869633001
जिला उपाध्याय
शालेय शिक्षक संघ छत्तीसगढ़
