गरियाबंद जिले मे युक्तियुक्तकरण मे गड़बड़ झाला : समान दोषी तीन बीईओ कार्यवाही सिर्फ एक पर ही क्यों..?
मैनपुर बीईओ महेश राम पटेल व फिंगेश्वर रामेंद्र कुमार जोशी बीईओ कों निलंबित करने की उठी माँग।
कलेक्टर को गुमराह कर अपने चहेते बीईओ कों बचाने का षडयंत्र।
गरियाबंद – गरियाबंद जिले मे युक्तियुक्त करण के तहत अतिशेष शिक्षकों की सूची ऐसी बनाई की चुनिंदा शिक्षकों कों लाभ देने सीनियर शिक्षकों कों अतिशेष बना दिया।
अतिशेष शिक्षकों की गलत जानकारी देकर पदस्थापना और काउंसिलिंग मे गड़बड़ी करने वाले जिले के तीन विकासखंड के बीईओ जिनमें छुरा किशन लाल मतावले,मैनपुर महेश राम पटेल ,फिंगेश्वर से रामेन्द्र कुमार जोशी ने अपने चहेते फिंगेश्वर बीआरसीसी कों अतिशेष सूची से बचाने गलत सूची बना कर जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति कों प्रेषित किया जिसमें छुरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी किशनलाल मतावाले कों निलंबित करने का प्रस्ताव कलेक्टर ने सचिव स्कूल शिक्षा कों भेजा है।
दूसरा ब्लॉक मैनपुर बीईओ महेश राम पटेल ने ब्लॉक के कई व्याख्याताओं कों अतिशेष की सूची मे डाल दिया था जिसे कलेक्टर ने अतिशेष सूची से हटा कर इनके करतूत कों मिटाया तो नहीं पर कम करने का प्रयास किया है महेश पटेल ने मैनपुर ब्लॉक की रिक्त संस्थाओं की जानकारी मे तथ्यों कों छुपा कर भरे हूये प्राथमिक शाला गोढयारी कों दो बार रिक्त दिखाया जिसके चलते छुरा ब्लॉक के दो सहायक शिक्षकों ने काउंसिलिंग मे उक्त शालाओं का चयन कर लिया।
जब चयनित शिक्षकों ने प्राथमिक शाला गोढयारी मे कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे तो पाया की प्राथमिक शाला गोढयारी मे पूर्व से दो शिक्षक पदस्थ है जिनमें एक ने जॉइनिंग कर ली दूसरे ने जॉइनिंग ना कर वास्तविकता से DEO कार्यालय कों अवगत कराया आनन फानन मे अपने चहेते BEO महेश राम पटेल के कृत्यों पर पर्दा डाल कर बचाने उक्त शिक्षक गजेश्वर साहू की पदस्थापना आदेश संशोधित कर वापस छुरा ब्लॉक मे पदस्थ कर दिया वहीं उक्त शाला काउंसिलिंग मे नहीं दिखाया गया था जिसे सेटिंग के तहत छुरा ब्लॉक मे पदस्थ किया गया इस प्रकरण मे अब जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका भी आरोपों के घेरे मे आती दिख रही सोचनीय तथ्य यह है की अतिशेष शिक्षकों की सूची मे हेरफेर का आरोप तीन बीईओ छुरा,मैनपुर,फिंगेश्वर पर है तो कार्यवाही सिर्फ एक पर ही क्यों जितनी बड़ी गड़बड़ी छुरा बीईओ मतावले ने किया है उससे कहीं ज्यादा गड़बड़ मैनपुर के प्रभारी बीईओ महेश राम पटेल और फिंगेश्वर बीईओ रामेंद्र कुमार जोशी ने किया है निलंबन कार्यवाही होनी है तो समान दोष पर तीनों कों निलंबित किया जाए।
वहीं फिंगेश्वर ब्लॉक के RMSA के हाईस्कूल जिनका उन्नयन 2009-10 मे हुआ है जहा सेटअप मे 1 प्राचार्य व 6 व्याख्याता का पद स्वीकृत है वहा से एक-एक व्याख्याता कों अतिशेष बनाया गया है 1-5 सेटअप मानकर जो सेटअप के विरुद्ध हटाया गया जो गलत है।
बालक पूर्व मा शा राजिम मे दर्ज संख्या 110 है जिसमें शासन के युक्तियुक्तकरण नियमानुसार दो अतिशेष होने चाहिये किसी कों बचाने के लिये केवल एक शिक्षक कों अतिशेष किया गया है।
गरियाबंद कलेक्टर को गुमराह करता शिक्षा विभाग
गरियाबंद मे नवपदस्थ कलेक्टर भगवान सिंह उईके जो सीधे सरल सहज है आशंका है की उन्हें शिक्षा विभाग मे बैठे शातिर किस्म के लोग लगातार गुमराह कर रहे है और एक तथ्य यह की युक्तियुक्तकरण के सारे आदेश जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी हों रहे तो कुछ गड़बड़ी पर पर्दा डालने वाले आदेश को कलेक्टर साहब को गुमराह कर करा लिया गया जिनमें पहले अतिशेष की सूची मे डाले शिक्षकों को अतिशेष से हटाने वाला आदेश है देखा जा सकता है।
