बाजार में बेचने  सब्जी तोड़ने गये ग्रामीण पर हांथी का हमला।

IMG-20250604-WA0008

लैलूंगा – वन परिक्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे हांथी से ग्रामीण पर हमला करके घायल कर दिया हैजानकारी अनुसार बलभद्र कलंग उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी चिंगारी थाना लैलूंगा आज पड़ोस गॉव में बाजार लगता है वहाँ सब्जी बेचने जाने के लिए सब्जी तोड़ने गया था। शाम 4 बजे के आसपास सब्जी तोड़ने के दौरान हांथी ने हमला कर दिया जिससे बलभद्र कलंग बुरी तरह से घायल हो गया है। ग्रामीणों ने घटना कि सुचना वन विभाग को दी। सुचना पर वन विभाग घायल के यहाँ पहुंचकर इलाज के लिए लैलूंगा हॉस्पिटल ले जाया गया है घायल का उपचार जारी है।