बखरूटोला में 11 एवं 12 जनवरी को रामायण मानस गायन सम्मेलन ….. 07 जनवरी को रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता और 08 जनवरी को झमाझम मंडई मेला का आयोजन.
बखरूटोला में 11 एवं 12 जनवरी को रामायण मानस गायन सम्मेलन …..
07 जनवरी को रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता और 08 जनवरी को झमाझम मंडई मेला का आयोजन….

छुरिया //-
निप्रस्थ ग्राम बखरूटोला में आगामी 11 एवं 12 जनवरी को रामायण मानस गायन सम्मेलन का आयोजन किया गया है। रामायण मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष भीषण लाल साहू एवं सचिव बल्लू राम मंडावी ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को सम्मेलन का समापन समारोह होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद माननीय संतोष पांडे जी सम्मिलित होंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व सांसद माननीय मधुसूदन यादव जी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्रीमती गीता घासी साहू करेंगे।
विशेष अतिथि के रूप में किरण रविंद्र वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया, एमडी ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा, चंद्रिका डडसेना जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सुरेन्दर सिंग (रोमी) भाटिया सांसद प्रतिनिधि, जगजीत सिंह (लक्की) भाटिया भाजपा नेता
रविंद्र वैष्णव जिला महामंत्री भाजपा, ललिता बाई कंवर सदस्य जिला पंचायत राजनंदगांव, आत्माराम चंद्रवंशी भाजपा नेता, भुवनेश्वर प्रसाद साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ, हीरेंद्र कुमार साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अजय पटेल भाजपा नेता छुरिया, संजय सिन्हा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति छुरिया, खिलेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष गैंदाटोला, कांता साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा छुरिया, शिवा मिश्रा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बम्हनी चारभाठा, ललिता बाई उईके सदस्य जनपद पंचायत छुरिया, खेमचंद साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कल्लूबंजारी
पद्मभूषण साहू मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, मायाराम साहू पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बम्हनी चारभाठा, हितेश गुप्ता भाजपा नेता, धन्ना लाल यादव अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति खोभा, जाकेश साहू समाजसेवी एवं शिक्षक, संजीव गुप्ता पत्रकार नवभारत, राधेश्याम शर्मा पत्रकार पत्रिका एवं हरिभूमि, रोहित सिंहा पत्रकार छुरिया, कैलाश गुप्ता पत्रकार दैनिक भास्कर, अकिल मेमन पत्रकार देशबंधु, मनभावन सिंह उईके पत्रकार छुरिया, मुकेश साहू पत्रकार राजनांदगांव पत्रिका, बेला बाई साहू भाजपा महिला मोर्चा, रूपेंद्र साहू ग्राम पटेल आदि सम्मिलित होंगे।
इससे पूर्व दिनांक 11 जनवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय भोलाराम साहू होंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष माननीय नवाज खान जी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ के अध्यक्ष माननीय भागवत साहू जी करेंगे।
विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक छन्नी/चंदू साहू, महिला कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजकुमारी सिंहा, पिछड़ा वर्ग प्रदेश महामंत्री तरुण सिंहा, जिला महामंत्री चुम्मनलाल साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रितेश जैन, विपिन यादव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस, कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार उर्फ राजू सिंहा, सुभाष यादव कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी, संयुक्त जिला महामंत्री पुरन नेताम, जिला महासचिव राम साहू, समाजसेवी कुलदीप साहू
दीपक सिंह राजपूत स्थानीय सरपंच, गिरवर साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज, कृपा राम पडोटी अध्यक्ष ग्रामीण आदिवासी समाज, खिलावन दास साहू ग्राम प्रमुख, देवसागर गुप्ता पूर्व सरपंच, पंचगण राधेलाल मंडावी, रोहिदास कल्लो, महेंद्र नेटी, घनश्याम दास साहू एवं पन्ना लाल साहू आदि शामिल होंगे।
*बखरूटोला मंडाई मेला 8 जनवरी को*
आगामी 8 जनवरी को ग्राम बखरूटोला में जोरदार मंडाई मेला का आयोजन किया गया है। रात्रि में जोरदार छत्तीसगढ़ी नाचा का कार्यक्रम है। उक्त जानकारी ग्राम पटेल रूपेंद्र साहू ने दी।
7 जनवरी को रात्रि में कबड्डी प्रतियोगिता
7 जनवरी को रात्रि में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह बात उल्लेखनीय की ग्राम बखरूटोला में विगत अनेक वर्षों से मंडई मेला के पूर्व संध्या पर गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होता है।
इसी परिपेक्ष में रात्रि 7 जनवरी को रात्रि में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। कबड्डी राज्य चैंपियन एवं समिति के पदाधिकारी रविंद्र बहादुर सलामें ने बताया कि क्षेत्र व दूर दराज से कबड्डी की टीम उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचते है।
