बाल दिवस पर सम्मान की राशि स्कूल व बच्चों को किया समर्पित

0
IMG-20241118-WA0414

बस्तर-बकावंड ब्लॉक के बोरपदर संकुल के प्राथमिक शाला साहुकारपारा के शिक्षक डोमेंद्र कु. गंगबेर ने इस वर्ष मिले मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार शिक्षा दूत 2024 पर प्राप्त सम्मान राशि को बाल दिवस के अवसर पर स्कूल और बच्चों को समर्पित कर दिया।
इस राशि से स्कूल में पानी की समस्या को देखते हुए गली कनेक्शन से स्कूल के पाइप को जोड़ने के लिए आवश्यक सामग्री (पाइप,वाल्व,बेंड आदि) दिया गया। जिससे भविष्य में स्कूल, आंगनबाड़ी और पंचायत लाभान्वित होंगे।
साथ में पूरे 44 बच्चों में प्रत्येक को कॉपी, पेन, पेंसिल, शार्पनर, ईरेजर, क्राफ्ट पेपर दिए गए। और स्कूल में न्योता भोज का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संकुल समन्वयक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सराहा गया। एवं पालक श्री धनेश कश्यप जी द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया गया। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शाला प्रबंधन समिति का त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान शिक्षक डोमेंद्र गंगबेर, शाला प्रबंधन समिति के श्रीमति मीरा कश्यप (अध्यक्ष) श्रीमति नीतू नेताम (उपाध्यक्ष) श्रीमति सुशीला ठाकुर(आ.बाड़ी कार्यकर्ता), श्रीमति मंगलवती,श्रीमति बसंती, श्री अजयसेन,श्रीपुरुषोत्तम,श्रीमनोज, श्रीभीमसेन,श्रीधनेश कश्यप व अन्य पालक/अभिभावक और सभी बच्चें उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें