कबीर आश्रम दामाखेड़ा पर हमला घोर निंदनीय….मामले की सीबीआई जांच हो… दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए – जाकेश साहू

रायपुर //-
कबीर आश्रम दामाखेड़ा पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज जिला इकाई राजनांदगांव के आजीवन सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रदेश अध्यक्ष, कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने राज्य सरकार को पत्र लिखते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जाकेश साहू ने कहा है कि कबीर आश्रम दामाखेड़ा से देश और प्रदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं का आस्था जुड़ा हुआ है। कबीर साहब के लाखों करोड़ों अनुयाई है। जो कबीर पंथ को मानने वाले हैं। संत कबीर दास जी निर्गुण शाखा के कवि तथा एक ऐसे समाज सुधारक हुए जिन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का काम किया था।
मानव मानव एक समान का नारा देते हुए जाति-पाती का घोर विरोध किया। साथ ही सभी मनुष्यों को एक साथ मिलकर रहने एवं अनेक प्रकार से उपदेश दिए।
दामाखेड़ा आश्रम कबीर साहेब का पारिवारिक धर्मगुरु आश्रम है। इसके प्रमुख पंतप्रकाश मुनि नाम साहेब जी हैं।
उनके सुपुत्र संत उदित मुनि नाम साहेब के नाम पर आश्रम में हमला करना घोर एवं कठोर निंदनीय है। इस प्रकार के हमले को देश एवं प्रदेश के संत समाज पर हमला करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है है।
जाकेश साहू ने कहा है कि इस प्रकार का हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।