आंदोलन में इतनी भीड़ उमड़ी कि बैठने के लिए जगह कम पड़ गई…..अपनी मांगों के लिए ओवरब्रिज के नीचे, कलेक्ट्रेड के सामने दिनभर डटे रहे हजारों कर्मचारी अधिकारी….

0
1003270156

आंदोलन में इतनी भीड़ उमड़ी कि बैठने के लिए जगह कम पड़ गई…..
अपनी मांगों के लिए ओवरब्रिज के नीचे, कलेक्ट्रेड के सामने दिनभर डटे रहे हजारों कर्मचारी अधिकारी….

राजनांदगांव //-
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आज के आंदोलन में जिला मुख्यालय में कलेक्टरेड के सामने ओवरब्रिज के नीचे इतनी ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो गई कि बैठने के लिए कुर्सियां कम पड़ गई। अपनी विभिन्न मांगों के लिए आंदोलन में पहुंचे कर्मचारी अधिकारीगण हड़ताल स्थल पर पीछे खड़े रहे।
आंदोलन को छग प्रधान पाठक मंच के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक के.एल.टांडेकर, जिला महासचिव सतीश व्यवहारे, पीआर झाड़े, सहित समस्त संगठनों के जिला पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
फेडरेशन के जिला महासचिव सतीश व्यवहारे और पीआर झाड़े ने बताया कि मोदी की गारंटी के तहत राज्य सरकार द्वारा अभी तक कर्मचारियों की कोई भी मांगें पूरी नहीं की जा रही है।
मूल मांगे तो दूर बल्कि हमे डीए और एचआरए भी नसीब नहीं हो रहा है। इसी मांग को लेकर आज प्रदेश के सभी 33 जिलों के साथ साथ राजनांदगांव जिला मुख्यालय में भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
यदि शीघ्र ही मांगे पूरी नहीं की गई तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।
आज के आंदोलन में प्रमुख रूप से महेश्वर प्रसाद, सिद्धार्थ चौरे, हरिश्चंद यादव, संतोष चौहान, भूपेंद्र कांडे, भूपेंद्र गणवीर, उपेंद्र रामटेके, अरुण देवांगन, अजीत दुबे, संजय तिवारी, राज्य शेखर मेश्राम, रामनारायण सिंह बघेल, उत्तम फंदियाल, जयंत बावने, दिलीप वारले, रामदुलार साहू, डीएल चौधरी, विजय यदु, देवेंद्र सिंह ठाकुर, श्रीमती दुर्गा जानौद, मनीष साहू, राजेश निषाद, माधो सिंह, श्रीमती भावना ध्रुव, राजेंद्र लाडेकर, तिलक खांडे, राजीव टेमरे, मूलचंद बघेल, भुनेश्वर साहू, श्रीकांत वैष्णव आदि समेत जिले के हजारों कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें